शापों का संकेत जतानेवाले सपने

अपत्य प्राप्ती हेतु (संतती के लिए) शाप का संकेत करनेवाले सपने
पिशाच्चो के तकलिफ से मुक्ति पाने के लिए मनुष्य जाती का नागजातिसे रिश्ता

अगर कोई स्त्री या पुरुष लिखे हुए दृश्योमें कोई भी एक अपने सपने मे देखता है, तो उसे किसी का भी पूर्व जन्म का शाप होगा । या इस जन्ममे वह शापित हो सकता है । ऐसा समझाना अन्यथा नही है । शापो का संकेत जिस दृश्योंसे होता है । उनके कुछ उदाहरण इस प्रकार है ।

  • सपने मे नाग देखना, या नाब मारते हुए देखना या मृत नाग के टूकडे देखना ।
  • नदी, टंकी, या समुद्र का पानी देखना ।
  • स्वयंम को जल में डुबते देखना या जल के ऊपर आते देखना ।
  • सपने मे झगड-फसाद देखना ।
  • सपने मे इमारत को गिरते देखना ।
  • ऐसी महिला देखना जिनके शिशु अल्पायुषी हो । ऐसी महिला देखना जो मृत बालक लेकर जा रही है । किन्तु वह बालक जिवीत है । ऐसा वह महसूस करती हो या उसका बालक कोई उससे जोर जबरदस्ती से उसका बालक कोई उससे जबरदस्ती छीन रहा है आदि

इस तरह के सपनो से छुटकारा पाने के लिये नारायण बली - नागबलि का विधिवत विधी करने की मान्यता है।

नारायणबली - नागबली किस तरह संपन्न करना इसकी पध्दती प्रसिध्द धार्मिक ग्रंथ 'धर्मसिंधू' या 'धर्मनिर्णय' में ब्यौरेसे दी है।

careful
apps-banner
यजमान तथा यात्रियों के लिए महत्त्वपूर्ण जानकारी      
© Copyright 2015 All rights reserved at Shikhare B. S.