अपत्य प्राप्ती हेतु (संतती के लिए) | शाप का संकेत करनेवाले सपने |
पिशाच्चो के तकलिफ से मुक्ति पाने के लिए | मनुष्य जाती का नागजातिसे रिश्ता |
अगर कोई स्त्री या पुरुष लिखे हुए दृश्योमें कोई भी एक अपने सपने मे देखता है, तो उसे किसी का भी पूर्व जन्म का शाप होगा । या इस जन्ममे वह शापित हो सकता है । ऐसा समझाना अन्यथा नही है । शापो का संकेत जिस दृश्योंसे होता है । उनके कुछ उदाहरण इस प्रकार है ।
इस तरह के सपनो से छुटकारा पाने के लिये नारायण बली - नागबलि का विधिवत विधी करने की मान्यता है।
नारायणबली - नागबली किस तरह संपन्न करना इसकी पध्दती प्रसिध्द धार्मिक ग्रंथ 'धर्मसिंधू' या 'धर्मनिर्णय' में ब्यौरेसे दी है।