महत्वपूर्ण जानकारी

Surname
Nagbali Details
Muhurt



पुजा विधी

विधी के लिए आवश्यक सुचनाएँ

मुहरत आगे दिये हुए है । इस तरह जो तारीख आपको सही लगे वह पंधराह दिन पहले हमे बताना अति-आवश्यक है । जो तारीख आप हमे सुचित करेंगे उसके एक दिन पहले शाम ६ बजे तक आना होगा । हमारा फोन नंबर संपर्क सूचि मे दिया हुआ है और फोन करने का समय पर ही कृपया फोन करे । आप हमें सूचित करते समय कृपया फोन करने की कोशिशही करे । (फोन करते समय आपकी किसी भी तरह की शंका हो तो संक्षिप्त शब्दो मे पुष्टी करे ताकी हमे बतलाने मे आसानी हो और आपको ज्यादा समझने में परेशानी न हो। इस बात का ध्यान रखे)

आगे दिए हुए वस्त्र नये और अच्छे लाए

पुरूषों के लिए - १ धोती , १ बनियान, १ अंडरवेअर, १ नॅपकिन (हर विधीके लिए अलग वस्त्र लाए)
स्त्रियों के लिए - १ साडी सफेद, हरा, लाल, काला यह रंग छोडकर (प्रिटेंड) में साडी लाईए । १ ब्लाऊज, १ पेटिकोट तथा अंर्तवस्त्र । (हर विधीके लिए अलग वस्त्र लाए)

विधी का खर्चा इस प्रकार ।

नारायण-नागबली रु. ६००१/- + १ ग्रॅंम सोनेका नाग (दोनोका रहेना और भोजन के साथ)
त्रिपिंडी श्राध्द रु. ३५००/- (दोनोका रहेना और भोजन के साथ)
कालसर्प शांती रु. ४०००/- (दोनोका रहेना और भोजन के साथ)

नारायण - नागबली के लिए 'नागप्रतिमा' अलग से 'त्र्यंबकेश्वर' में ही आकर बनवानी होग असल मे जादा लोगो की भी जरूरत नही होती, इसी लिये अनावश्यक लोंगो को लाने की जरूरत नही । एक कमरे मे ३ या ४ लागों (छोटे या बडे) से ज्यादा लोग ठहरने की इजाजत नही है । इस लिए आप कुल कितने लोग आनेवाले है यह अवश्य बताए । नारायण - नागबली विधी में अगर आपके माता-पिता जिवित न हो तो स‍र के बाल पुरे (मुंडन) निकालने की आवश्यकता है । शंका समाधान के लिए अपनी ''जन्म कुंडली'' साथ लाये । त्र्यंबकेश्वर महाराज आप सभी को अच्छी और लंबी आयु दे, यही मन से प्रार्थना ।

विशेष प्रमुख सुचनाए

  • जिस जिसको दोष होगा, उस हर व्यक्ती का अलग अलग विधी करना अतिआवश्यक है ।
  • नारायण - नागबली विधी के लिये आपको यहा पर तीन दिनों तक ठहरना होगा, उसी तय्यारी से आप आईए ।
  • हर व्यक्ती के विधी के लिये अलग - अलग वस्त्र लाना जरूरी है ।
  • मुहूरत पक्का करते समय स्त्रियोंकी माहवारी देखकर मुहूरत पक्का करे ।
  • यहॉ पर होनेवाले सभी धार्मिक विधी को अपने परिवारका कोईभी सदस्य को अलग से करवाने का अधिकार है ।
  • नारायण - नागबली और त्रिपिंडी श्राध्द का ज्यादा महत्त्व पितृपक्ष में या नागपंचमी को है । यह मानना गलत है और ये सर्वथा निरर्थक अफवा है ।
  • किसी भी अफवाओं पर ध्यान ना दे ।
  • बुढे और क्षतिग्रस्त व्यक्तीओं ने अपनी शारिरीक क्षमता देखकर और पहचान कर कृपया विधी में बैठे और बिमार लोगोंने डॉक्टर की सलाह से ही किसी भी विधी मे बैठे और आते समय अपनी दवाईयों को साथ जरूर रखे ।
  • बारिश के समय प्रति व्यक्ती १ छाता या १ रेनकोट और थंडके मौसम मे प्रति व्यक्ती १ स्वेटर, गरम कपडे आदी साथ रखे ।
  • नारायण - नागबली, त्रिपिंडी श्राध्द, कालसर्प शांती इन तिनो विधी का एक दूसरे से कुछ संबंध नही है । हर विधी अलग-अलग है । यह जरूर ध्यान मे रखे।
  • अपने घर माता-पिता, भाई-बहन की शादी अगर हुई है, तो उस शादी को पुरा एक साल होने तक नारायण - नागबली विधी आप नही कर सकते ।

महुरत

महुरत के काल विचार

त्रिपादपंचकं वर्ज्य प्रारंभ्ये तु बलिद्वये ।
अन्य दोषस्य संप्राप्तीरस्मिन कार्य न दु:ख ।।

puja-muhurtउपर दिये गये नियम के अनुसार नारायणबली - नागबली के लिए धनिष्ठापंचक एवं त्रिपाद नक्षत्र वर्ज है । धनिष्ठा नक्षत्र के उत्तरार्ध में आरंभ हो के रेवती के अंत तक इन साडेचार नक्षत्र की धनिष्ठा पंचक कहते है । त्रिपाद नक्षत्र याने कृत्तिका, पुनर्वसु, उत्तराफाल्गुनी, विशाखा उत्तरषाढा यह नक्षत्र है ।

गुरू भार्गवयोमौढये पौषमासे मलिम्लुचे ।
नातीत: पितृमेध: स्याद्वयां गोदावरी विना ।।

उपर लिखित नियम के अनुसार गुरू शुक्र के अस्त में एवं मलमास में तथा पौषमास मे नही करे, ऐसा भी अगर नियम हो तो वह यहॉ लागू नही होता । ऐसा उपर लिखा हुआ शास्त्रवाचन है । क्यों की गोदावरी के उगमस्थान पर उसको दोष नही रहता । (निर्णय : पान ६ रट)

कर्म का अधिकारी विचार

चातुर्वेर्ण्येन कर्तेव्यो बलिनारायणोsभिद ।

नारायण - नागबली विधी करने का सभी वर्णीयो को अधिकार है । यह विधी माँ बाप के होते हुए तथा ना रहते हुए करने का अधिकार सभी को है । पिताजी ना होने पर क्षौर (मुंडन करना) करना आवश्यक वैसे बंधनकारक भी है ।

विवाह होनेवाले व्यक्ती को संपत्ती के लिये यही विधी करना पडेगा । पत्नी जिवित ना होने पर अकेले पुरुष को विधी करने का अधिकार है । कुछ लोगो मे बहोत बडी गलत फैमी है । परिवार मे से एक ने यह विधी किया तो बाकी किसी को यह विधी करनेकी जरूरत नही है । पंरतु ऐसा नही है, सभी व्यक्ती को यह विधी करने का अधिकार है । विशेषत: जिनके कुंडली मे दोष पाया गया है । उस हर एक ने स्वतंत्र विधी करने से सबसे उत्तम। जिस घर मे पुरुष ना हो उन्होने ब्राम्हण के हाथो से यह विधी करवा सकते है । अकेले स्त्री को यह विधी करने का अधिकार नही है ।
इस विधी संबंधी समग्र सुचना अन्य जगह के शास्त्री पंडीतो को नही है । क्यों की यह विधी इस क्षेत्रका वैशिष्टय है ।

नारायण - नागबली विधी के 2024 के मुहरत

नवंबर 2024 4, 7, 24, 27
दिसंबर 2024 1, 6, 12, 15, 18, 21, 24, 28

नारायण - नागबली विधी के 2025 के मुहरत

जनवरी 2025 2, 8, 11, 14, 17, 20, 27
फ़रवरी 2025 14, 17, 21, 26
मार्च 2025 3, 7, 10, 13, 16, 20, 25, 31
अप्रैल 2025 3, 6, 10, 14, 18, 22, 27, 30
मई 2025 4, 7, 11, 15, 19, 25, 28, 31
जून 2025 3, 7, 11, 15, 21, 24, 27, 30
जुलाई 2025 4, 7, 12, 18, 22, 25, 30
अगस्त 2025 3, 6, 9, 14, 18, 21, 24
सितंबर 2025 3, 5 (11, 14, 17, 20)
अक्टूबर 2025 3, 8, 11, 15, 25, 30
नवंबर 2025 5, 8, 11, 14, 17, 20, 23, 26
दिसंबर 2025 2, 5, 8, 11, 14, 18, 23, 29

त्रिपिंडी श्राध्द और कालसर्प शांती और जनन शांती के 2024 साल के मुहरत

नवंबर 2024 6, 9, 23, 26, 29
दिसंबर 2024 4, 8, 9, 11, 14, 17, 20, 23, 26, 30

त्रिपिंडी श्राध्द और कालसर्प शांती और जनन शांती के 2025 साल के मुहरत

जनवरी 2025 1, 5, 7, 11, 16, 19, 22, 29
फ़रवरी 2025 16, 19, 23, 25, 28
मार्च 2025 5, 9, 12, 15, 18, 22, 24, 28, 30
अप्रैल 2025 2, 5, 8, 12, 16, 20, 24, 29
मई 2025 3, 6, 9, 13, 17, 18, 22, 24, 27, 29
जून 2025 2, 5, 9, 13, 18, 23, 26, 29
जुलाई 2025 2, 6, 9, 11, 15, 17, 20, 24, 28, 29
अगस्त 2025 1, 5, 8, 11, 12, 16, 20, 23, 26
सितंबर 2025 5, 8, 10
अक्टूबर 2025 5, 10, 14, 18, 27, 28
नवंबर 2025 1, 3, 7, 10, 13, 16, 19, 22, 25, 28, 30
दिसंबर 2025 4, 7, 10, 13, 16, 20, 21, 25, 27, 31

विशेष सुचनाए

ई - मेल करते समय सिर्फ हिंन्दी भाषा का ही प्रयोग करे ।
उपर दिये हुए सभी मुहरत हमारे और यहा के हालात देखकरही हमने तय किये है । किसी तरह से इसमे बदलाव या बिंनती की उम्मिद न करे ।
नारायण - नागबली और त्रिपिंडी श्राध्द का ज्यादा फल पितृपक्ष या नागपंचमी मे करने से मिलता है । यह मानना गलत और मुर्खता है । इस अफवा पर भरोसा न करे ।
सिंहस्थ कुंभमेला सिर्फ त्र्यंबकेश्वरमेंही होनेवाला है । यह बात खासकर दिमाग मे ध्यान से रखे । नाशिक मे कुंभमेला होता है । इसीको कुछ भी शास्त्रीय प्रमाण नही है । यह सिर्फ अफवा है । अगला कुंभमेला १४/०७/२०२७ से ११/०८/२०२८ तक त्र्यंबकेश्वर मे ही होगा ।

careful
apps-banner
यजमान तथा यात्रियों के लिए महत्त्वपूर्ण जानकारी      
© Copyright 2015 All rights reserved at Shikhare B. S.